पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली जदयू नेता सौरभ पटेल के हत्या करने वाला शूटर सहित 7 अपराधी की गिरफ्तार।।



राजधानी पटना में हुए जदयू नेता सौरभ पटेल के हत्या का मामला पटना पुलिस ने ढाई महीने बाद सुलझा लिया है दरअसल मामला पटना के कौन-कौन थाना क्षेत्र स्टेट बीते 24 अप्रैल को एक अपाचे बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए थे मामला संज्ञान में आते हैं नेता की घटना अटल पड़ी मौत हो गई थी इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था जबकि स्थानीय लोगों ने हत्या के बाद जमकर बबाल काटा था। पटना पुलिस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है ।इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को पुनपुन थाना क्षेत्र के रहने वाले उसी गांव के रहने वाले 3 जमीन कारोबारियों ने सुपारी देकर शूटरों से हत्या करवाया था ।जमीन कारोबारियों ने एक जमीन बेचकर 14 लाख रुपए में जदयू नेता सौरभ पटेल की हत्या की सुपारी विक्की चंदवांसी नामके हत्यारे को दी ।पुलिस ने इस मामले में शूटर ,लाइनर और सुपारी देकर हत्या करवाने वाले कुल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इसके पास से 1 देसी पिस्टल ,1 देसी कट्टा,3 खाली मैगजीन ,16 कारतूस और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक को बरामद किया है।पूर्वी एसपी ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने मामले के उद्भेदन लिए एक टीम का गठन किया और मामले का अनुसंधान शुरू किया ।पुलिस ने पहली कामयाबी घटना में शामिल एक लाइनर को गिरफ्तार किया जिसके पूछताछ में जमीन कारोबारियों और 3 घटना में शामिल शूटरों को गिरफ्तार किया।पूछताछ में अपराधियों द्वारा बताया गया कि पुनपुन थाना क्षेत्र के चक पिपरा गांव के रहने वाले जमीन कारोबारियों शशि रंजन कुमार ,अविनाश कुमार ,पप्पू कुमार से बीते 4 साल पहले जमीन कारोबार में हुए घाटे को लेकर अनबन हुआ वहीं लगातार जदयू नेता सौरभ पटेल के जमीन कारोबार से इन लोगों को घाटा लग रहा था जिसको लेकर 3 कारोबारियों ने नेता सौरभ पटेल के हत्या की सुपारी शूटरों को 14 लाख में   देकर करवा दिया फिलहाल इस मामले में एक घटना में शामिल अपराधकर्मी फरार है जिसकी तलाश जारी है।।

  

Related Articles

Post a comment