

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली अवैध बालू खनन को लेकर बड़ी करवाई,AK-47 सहित कई हथियार के साथ 4 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Aug-2025
- Views
पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली,अवैध बालू खनन के विरुद्ध पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक AK-47 सहित कई अत्याधुनिक हथियारों के साथ चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में बिहटा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है वहीं पटना में पत्रकारों से बात करते हुए पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि अवैध बालू खनन कारोबार किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी नाविकों में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर रंगदारी वसूले जाने की भी बात की गई थी ,जिसको लेकर पूरे मामले का सत्यापन हेतु नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, गठित टीम द्वारा थाना अध्यक्ष दानापुर और टेक्निकल टीम के सहयोग से संबंधित स्थान पर छापेमारी की गई । उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तो द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया गया, तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में नियंत्रित जवाबी फायरिंग की गई , उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पटना पुलिस के टीम द्वारा और दक्षता का परिचय देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संजय राय पिता सुखराम राय पता डोरीगंज, संजय कुमार सिंह पिता राजनंदन सिंह पता जलपुरा पालीगंज तीसरा अजीत कुमार पिता राजेश्वर राय पता चकिया थाना गौरीगंज और चौथा यश कुमार पिता विकास प्रसाद पता शिवगंज भोजपुरी को एक AK-47 एक 315 बोर की राइफल और 160 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिप्त अन्य और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।
पर सबसे बड़ी बात यहां यह उठाती है कि आखिर AK सीरीज के ये अत्याधुनिक हथियार इन बालू माफियाओं के हाथ कैसे लगा , और यह बात सोचने पर भी मजबूत कर देती है कि आखिर गंगा के उस पार इन बालू माफियाओं के बीच और कितने AK-47 रखे हुए है! इस पूरे मामले पर पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment