

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली 50 लाख का रंगदारी मांगने वाला चार अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-May-2025
- Views
पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले चार कुख्यात रंगदार चढ़े पुलिस के हत्थे जी हां पूरा मामला दीघा थाने का जहां पत्रकारों से बात करते हुए नीतिश चंद्र धरिया डीएसपी 2 लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि पिछले दिनों दीघा के मोहम्मद इमरान अली से 50 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी । इसके बाद दीघा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था । उसके बाद अपराधियों के खिलाफ अनुसंधान छेड़ा गया और फिर दीघा थाना के मरीन ड्राइव पर 4 अपराधियों को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि चारों गिरफ्तार अपराधियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस रंगदारी मांगने वाले मामले में तीन और अपराधी शामिल है जो कि अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।इस पूरे मामले पर डीएसपी 2 लॉ एंड ऑर्डर नीतिश चंद्र धरिया ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment