पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली महज 24 घंटे में गोली चलाने वाला युवक को हथियार,बुलेट के साथ धर दबोचा।।


पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बुद्धा डेंटल कॉलेज के समीप  का है। जहां गुरुवार की देर रात एक बुलेट पर सवार बदमाश द्वारा गृह प्रवेश करके लौट रहे सूरज कुमार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है ।हालांकि इस घटना में पीड़ित सूरज कुमार बाल बाल बच गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल से एक खोका बरामद की है उसके बाद उक्त अपराध कर्मी के तलाश में जुट गई। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एएसपी स्वीटी शहरावत ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार नगर थाना पुलिस अभियुक्त के तलाश में जुड़ गई थी जिस दौरान महज 24 घंटे के अंदर घटना में गोली चलाने वाले युवक को बुलेट के साथ गिरफ्तार किया है।जब्त बुलेट में पुलिस का स्टीकर लगा पाया है। वहीं इसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है। फिलहाल घटना का कारण आपसी रंजीश बताया जा रहा है और वही इस मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी में पुलिस जुड़ गई है।।

  

Related Articles

Post a comment