पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली महज 6 घंटे अपहृत को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार।।

पटना में अपहरण का बाजार गर्म होता नजर आ रहा है ताजा मामला पटना के दुल्हिंबाजकर थाना क्षेत्र स्थित गांव खैरवा का है जहां के 20 वर्षीय युवक मो आमीन के अपहरण का मामला परिजनों ने घटना की सूचना दी जिसके बाद पटना पश्चिमी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया और महज 6 घंटे में ही अपहृत युवक मो आमीन को सकुशल पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी इलाके से बरामद किया गया वही घटना में शामिल दो अपहरणकर्ताओं मो मुस्ताक अहमद और  सिकंदर  को गिरफ्तार किया गया इनके पास से एक ब्लैक ब्रेजा कार और मोबाइल बरामद किया है। पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दरअसल मामला रूपों की लेनदेन से जुड़ा हुआ है ।जिसमें महज 25 हजार बकाए रुपए लेनदेन में मो आमीन का अपहरण किया गया और फिरौती में डेढ़ लाख और गहने की मांग की गई थी फिलहाल इस मामले दो की गिरफ्तारी हुई है अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।बताया जा रहा है कि फिरौती मांग पूरी होने पर अपहृत की हत्या की आशंका जताई जा रही थी।।

  

Related Articles

Post a comment