

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली करोड़पति चोर समान के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jan-2025
- Views
राजधानी में करोड़पति चोर गिरफ्तार ।
अकेले देता था चोरी की घटनाओं को अंजाम ।
दिनेश उर्फ लंगड़ा शातिर चोर गिरफ्तार ।
पाटलिपुत्र थाना पुलिस की गस्ती टिम ने नेहरू नगर से किया गिरफ्तार
19 जनवरी को इसके पुरी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को दिया था दिनदहाड़े अंजाम।
सोने चांदी को के आभूषणों को लेकर हुआ था फरार।
करोड़पति कर लंगड़ा के गिरफ्तारी के बाद मा 24 घंटे में ही चोरी की घटना कब हुआ खुलासा।
श्रीकृष्णापूरी थाना क्षेत्र से चोरी गए सभी जेवरात को पटना पुलिस ने किया कचरे से बरामद
पकड़े जाने के दर से गिरफ्तार चोर दिनेश उर्फ लंगड़ा ने फेंका था जेवरात
पटना के चित्रगुप्त नगर कंकड़बाग पाटलिपुत्र एस के पुरी,शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम ।
5 बार जा चुका है जेल बीते 2012 से कर रहा था चोरी ।
बनाई अकूत समाप्ति पुलिस करेगी संपति अटैच ।

Post a comment