पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली जिले के कुख्यात अपराधी झारखंड से गिरफ्तार:- सिटी SP सेंट्रल स्वीटी सहरावत


बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिला सहित पटना से फरार चल रहे कुख्यात इनामी अपराधियों की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए जिसके बाद लगातार अपराधियों को ढूंढ ढूंढ कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है।पटना मध्य क्षेत्र से फिर एक बड़ी कामयाबी पटना पुलिस के हाथ लगी है ।इस मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि टॉप 10 अपराधियों पर करवाई मे साल के तीसरे फेज में अबतक 6 गिरफ्तारी हुई है ।बचे लिस्ट के फरार वांछित इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।ऐसे में वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पटना सेंट्रल एसपी के नेतृत्व में बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस और डी आई यू की टिम गठित की गई जिसमें बीते वर्ष 2023 नवंबर से फरार चल रहा पटना जिले का कुख्यात हत्या लुट डकैती और आर्मस एक्ट का 50 हजार का इनामी अपराधकर्मी अजय राय उर्फ अजय यादव को झारखंड के कोडरमा में एक फर्नीचर के दुकान से गिरफ्तार किया है। दरअसल पटना सेंट्रल एसपी ने कहा कि वर्ष 2023 के बाद  फरार चल रहे कुख्यात इनामी अजय राय को मिले इनपुट पर झारखंड से गिरफ्तार किया है। बीते वर्ष 2023 में भाई की हत्या के बाद से गिरफ्तार अजय राय फरार चल रहा था जिसको गिरफ्तार किया गया है।वही गिरफ्तार अजय राय के संपत्तियों का पूरा खाका तैयार कर जांच जारी है।।

  

Related Articles

Post a comment