

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली 25 हजार ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Sep-2024
- Views
पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से फरार अभियुक्त जैद अनवर को गिरफ्तार किया है। अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पटना पुलिस को अहम कामयाबी मिली। आपको बता दे के की लगभग 20 संगीन मामलों का फरार आरोपित जैद अनवर को गिरफ्तार किया गया है।
इस पूरे मामले में पटना पश्चिमी एसपी ने नेतृत्व में गठित टीम फुलवारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और फुलवारी थाना पुलिस की करवाई मे गिरफ्तार हुआ कुख्यात वांछित इनामी अपराधी है।
पटना पश्चिमी एसपी सरत आर एस ने की पुष्टि

Post a comment