

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली पंजाब निर्मित एंबुलेंस में छुपा कर लाई गई विदेशी शराब को किया जब्त।।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Dec-2023
- Views
पटना:- ये कैसी शराबबंदी जहा अवैध शराब का काला खेल लगातार जारी है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी 2016 से लागू कराने के आदेश सरकार ने जारी किए, जिसके लगभग 8 सालो मे अवैध शराब कारोबारीयों ने पैलरल इनकम प्लान तैयार कर लिया है।इस अवैध शराब के काला खेल ने सरकार के सारे नियमों की धज्जियां उड़ा दी है। अबतक आंकड़ों में एक साल में करोड़ो रूपए के अवैध शराब की खेप को मद्य निषेध और पुलिस ने बरामद कर उसे नष्ट किया है। बावजूद इसके कारोबारी और माफिया मानने को तैयार नहीं है। ताजा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर के पास का है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने पंजाब निर्मित विदेशी शराब भड़ी एंबुलेंस को पुलिस ने जप्त किया है।जिसमें पुलिस में करीब 1527 लीटर अलग-अलग ब्रांड की शराब की खेप को बरामद किया है ।वही एंबुलेंस चालक कृष्णा कुमार हरियाणा निवासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है की एंबुलेंस में शराब की डिलिवरी मुजफ्फरपुर ले जा रहा था।गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लखनऊ से एंबुलेंस में छुपा कर विदेशी शराब की खेत को बिहार के मुजफ्फरपुर में डिलीवरी देना है सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनिसाबाद गोलंबर पर चेकिंग लगा लखनऊ से आ रही एंबुलेंस को पकड़ा जिस्म अलग-अलग कंपनी के विदेशी शराब को जप्त किया गया।

Post a comment