पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार।।


पटना पुलिस को अज्ञात अपराधियों द्वारा इलाके में किसी के हत्या करने की योजन से इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली जिसपर पुलिस ने करवाई करते हुए 3अपराधियों को गिरफ्तार किया है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अभिनव ने बताया कि कंकड़बाग थाना पुलिस को 29 जनवरी को सूचना मिली जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डी आई यू ,के साथ कंकड़बाग पुलिस का एक टीम गठित कर मिली सूचना के आलोक कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में घेराबंदी कर 3 अपराधियों राहुल कुमार सिन्हा, अमन कुमार और मोहम्मद आशिफ को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधियों से पुछताछ  में अमन के घर से 2 देसी पिस्टल ,1 कट्टा,9 जिंदा कारतूस 3650 रुपए कैश और 3 मोबाइल फोन बरामद किया है।पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि वो मुंगेर से हथियार लाकर अपराधियों को सप्लाई करता है बीते डेढ़ साल से वो इस धंधे को मोहम्मद आशिफ के साथ मिलकर कर रहा है।राहुल ने बताया कि वो कंकड़बाग थाने से वर्ष 2023 में आर्म्स एक्ट में बादशाह के साथ जेल जा चुका है फिलहाल बेल पर बहार निकलने के बाद वो फिर अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर हथियार सप्लाई का धंधा कर रहा था।हथियार तस्कर राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार को वो अपना पिछला हिसाब चूकता करने के लिए पहुंचा था जहां उसका इरादा एक व्यक्ति की हत्या करने का था ।वही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि पूछताछ में हथियार तस्कर और अपराधी राहुल कुमार सिन्हा और मो आशिफ ने मुंगेर के हथियार के कारखाने और बड़े तस्करों का नाम और मोबाइल नंबर पुलिस को दिया है जिसके आधार पर पटना पुलिस ने मुंगेर पुलिस से कॉन्टेक्ट किया है ।फिलहाल पटना पुलिस मुंगेर भी जाने का मन बना रही है।।

  

Related Articles

Post a comment