

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Nov-2023
- Views
पटना पुलिस ने बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड का बड़ा खुलासा कर दिया है इस पूरे साजिश में शामिल बेटे ने 3 लाख की सुपारी पर अपने पिता और महिला की हत्या करवाई जिसका पूरा उद्भेदन हुआ है इस मामले का खुलासा करते हुए पटना पश्चिमी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक राजेन्द्र यादव का बेटा राकेश और ममेरे भाई नीतीश ने 3 लाख की सुपारी पर ये दोहरे हत्या कांड की घटना को अंजाम दिलवाया है इस घटना में शामिल 3 अपराधियों में दोनो भाई को पुलिस ने गिरफतार किया है ।पुलिस की पुछताछ में पकड़ में आए आरोपियों ने बताया कि 3 लाख में हत्या की सुपारी तीसरे अपराधी को दी गई थी जिसमे 10 हजार सुपारी की रकम की अदायगी हुई थी फिलहाल तीसरा सुपारी लेकर हत्या करने वाला अपराधी फरार है।वही वेस्ट एसपी ने कहा कि मृतक राजेन्द्र यादव ने दो शादियां कर रखा था दो वहीं एक अन्य मृतक महिला से काफी दिनों से संबंध में था ।मृतक राजेंद्र यादव नेत्रहीन था जिसकी सेवा मृतका किया करती थी जिसके एवज में मृतक राजेंद्र यादव ने उसे अपनी संपति का हिस्सा देने का फैसला किया था जिस बात से नाराज सगे दमन मे धागा फैक्ट्री में काम करने वाले बेटे राकेश को ये नागवारा गुजरा और उसने अपने ममेरे भाई नीतीश के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने का इरादा कर अंजाम दिलवाया जिसमे खुद राकेश ने पिता और महिला को बीते 23 नवंबर को खीरी थाना क्षेत्र में सुनसान जगह बाइक पर बैठा कर लाया आए दोनो की गोली मार कर हत्या करवा वहा से फरार हो गया हालांकि इस दोहरे हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गया था।बहरहाल तीसरे मुख्य सुपारी लेकर हत्या करने वाले अपराधी और घटना में इस्तेमाल हथियार की खोज में पुलिस जुटी है।।

Post a comment