पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली मोबाइल दुकान के शटर तोड़कर चोरी करने वाला अपराधी गिरफ्तार।।


पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली  शटर कटवा गिरोह के तीन सदस्य सरगना सहित पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा है मामला बीते 28 अगस्त का है जब पटना के जक्कनपुर मीठापुर B एरिया के मां शीतला इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप में रात्रि को संदिग्ध चोरों ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम।दुकान से 30 नए मोबाइल , टैब सहित कई अन्य सामानों की चोरी कर शातिर चोर फरार हुए थे। वही सीसीटीवी कैमरे में पुरी वारदात कैद हुआ था।इस मामले की जानकारी देते हुए सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार गोलू मुख्य सरगना,अंजनी और आयुष गैंग के सदस्य है  जिसका पटना के कई थानों सहित नालंदा जिले के थाने में अपराधिक रिकार्ड  दर्ज है । एएसपी सदर ने कहा कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर मोबाईल दुकान में चोरी मामले में एक अभियुक्त को पहले जेल जा चुका है । इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है इनके बाकी साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है एसकेपुरी थाने में इनका एक साथी गिरफ्तार हुआ है जिससे पूछताछ जारी है बताते चले की पटना पुलिस के लिए बड़ा चुनौती साबित हुआ ये गिरोह दर्जनों मामले में घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहा था।ये अंतरजिला गिरोह है जिसपर पुलिस की निगाह थी जिसकी पहचान सीसीटीवी कैमरे और चोरी के मोबाइल इस्तेमाल से हुआ है फिलहाल शातिरों की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं में कमी आने की संभावना जताई जा रही है।।

  

Related Articles

Post a comment