पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली छोटे सरकार को टपकाने वाले को जिसने दिया था हथियार नीतीश कुमार गिरफ्तार,15 कारतूस एक पिस्टल बरामद




राजधानी के दानापुर कोर्ट परिसर में छोटे सरकार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी,इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शूटर को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया और वही उनके पास से पिस्टल को भी बरामद किया फिर एक बार इस मामले में पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नीतीश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है इसके पास से 15 जिंदा कारतूस एक मैगजीन और एक पिस्तौल बरामद किया है इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए वेस्ट एसपी राजेश कुमार ने बताया है कि पुलिस ने घटना की अनुसंधान शुरू की और जिसमें पता चला कि सूत्रों को हथियार माहिया करने वाला नीतीश था जो की 15 दिसंबर को मरीन ड्राइव पर सफारी से पहुंचा था और अपराधियों को हथियार मुहैया कराया था दरअसल तीन हथियार (बाप बेटा गैंग) मनोज,मानिक गिरोह के इस सदस्य को दिया, जिसमे 1 पिस्टल 15 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन के साथ नीतीश को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में नीतीश ने घटना की पूरी हकीकत बयान की है फिलहाल पुलिस इस मामले में कई चेहरों का खुलासा हुआ है जिसपर पुलिस की करवाई जारी है गौरतलब हो कि बीते 15 दिसंबर को छोटे सरकार उर्फ अभिषेक सिंह को बेऊर जेल से दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जिस दरम्यान दो शूटरों द्वारा पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट परिसर में दनादन गोलियां मारकर घटना स्थल पर ही मौत के घाट उतारा था। हालांकि पुलिस की दिलेरी ने दोनो अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा।मिली जानकारी के अनुसार हत्या की सुपारी मनोज माणिक *बाप बेटा* द्वारा देने और हथियार मुहैया कराने का खुलासा किया गया है फिलहाल पुलिस पर्दे के पीछे के चेहरे का खुलासा करने में जुटी है।।

  

Related Articles

Post a comment