

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली घटना के महज 8 घंटे में लूटपाट करने वाला अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Feb-2025
- Views
राजधानी में अपराधी बेलगाम हो गए है ।जिससे पटना पुलिस का इकबाल खत्म होते नजर आ रहा है।पटना सिटी इलाके में महज चंद दिनों में हत्या और हत्या की कोशिश की घटनाओं ने स्थानीय में खौफ बना दिया है।पटना पुलिस का दावा है कि ऐसे घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की पूरी कुंडली खंगाल उसको गिरफ्तार किया जा रहा है इसी कड़ी में बीते 11.02.25 को पटना के परसाबाजार थानान्तर्गत 03 अज्ञात अपराधियों के द्वारा 01 व्यक्ति को पिस्टल का भय दिखाकर 2,000/-रुपये छीन लिये जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी जिस घटना में शामिल 3 अपराधियों को गौरीचक थाना इलाके से गिरफ्तार किया है वही लुट के मोबाइल और रुपए को महज 8 घंटे में बरामद किया है।इस मामले कीजानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी डॉ के रामदास ने बताया कि घटना की सूचना पर परसा थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर महज 08 घंटे के अन्दर घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों अभिषेक कुमार ,अभिषेक राय और राजीव कुमार को घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके निशानदेही पर गिरफ्तार चौथा अभियुक्त नीतिश कुमार गैंग का सरगना है ।जिसके द्वारा अपराधकर्मी साथियों को घटना को अंजाम देने के लिए हथियार मुहैया कराया जाता है। ईस्ट एसपी डॉ के रामदास ने कहा कि गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी गौरीचक थाना क्षेत्र के रहने वाले है गिरफ्तार नितीश कुमार का अपराधिक इतिहास है।अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक जिसे छोड़ फरार हुए थे साथ ही लुटे गए मोबाइल ,2हजार रुपए,1 देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।गौरतलब हो कि अपराधी गौरीचक से परसा रात्रि के लगभग 9 बजे पिस्टल के साथ बाइक पर ट्रिपल लोड होकर निकलते है वही सुनसान सड़क पर राहगीरों को अपना निशाना बना लुट और छिनतई जैसी घटना कट्टा के बलपर देकर फरार हो जाते हैं बहरहाल पटना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी करवाई कि और महज 8 घंटे के अंदर उस लुटेरे गैग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।।

Post a comment