पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली,आयुक्त के अंगरक्षक का सर्विस पिस्टल चोरी का हुआ खुलासा,सर्विस रिवाल्वर और गोलियों को बेचने के पहले हुआ शातिर गिरफ्तार।।


राजधानी में दिनांक 29 मार्च 2025 को आयुक्त के अंगरक्षक का सर्विस रिवाल्वर  और 35 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के किराए पर रहने वाले आदित्य कुमार सिपाही समस्तीपुर निवासी का हुआ था जिसकी बरामदगी पटना पुलिस ने कर ली है ।पीड़ित अंगरक्षक  आदित्य कुमार पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में रहते है जहां बीते 29 मार्च की देर रात्रि को एक अज्ञात चोर द्वारा बैग सहित उसमें रखे सर्विस रिवाल्वर और गोलियों की चोरी कर ली गई थी ।आनन फानन में जिसकी लिखित शिकायत पर अंगरक्षक आदित्य कुमार ने पाटलिपुत्र थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।वही लगभग 12 वें दिन चोरी गए पिस्टल की बरामदगी पटना पुलिस ने कर ली है। बताया जा रहा है कि दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित है और पटना अपने सर्विस पिस्टल और गोलियों के साथ आए हुए थे जिस दरम्यान घटना हुई है।


*सर्विस रिवाल्वर और गोलियों को बेचने के पहले हुआ शातिर गिरफ्तार*



दरअसल घटना की सूचना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक टीम गठित कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया ।वही पुलिस ने घटना के बाद घटनास्थल सहित दर्जनों सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और मानवीय सूचना संकलन से पता चला कि उक्त चोरी की घटना में शामिल युवक का नाम मो परवेज है जो चोरी के सर्विस रिवाल्वर को बेचने की फिराक में जुटा है।जिसकी सूचना पर पाटलिपुत्र कॉलोनी पोस्ट ऑफिस के पास पुलिस टीम ने जाल बिछा आरोपित चोर मो परवेज को गिरफ्तार कर लिया।इसके पास से चोरी किए गए पिस्टल और 35 जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद किया है।पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह की माने तो इसपर पूर्व के दो चोरी के मामले दर्ज है जिसमे जेल जा चुका है।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार मो परवेज को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की करवाई मे जुटी है।।

  

Related Articles

Post a comment