

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली Flipkart गोदाम में मोबाइल चोरी करने वाला चोर मोबाइल के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Jan-2025
- Views
पटना पुलिस की अपराधियों पर करवाई जारी है लगातार अपराधियों के कमर तोड़ने और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्य करते नजर आ रहे हैं।इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें लगभग 10 महीने से घटना को अंजाम दे फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी मुख्य साजिशकर्ता सहित 35 चोरी गए मोबाइलों की बरामदगी पुलिस ने किया है।मामला बीते वर्ष 4 अप्रैल 2024 का है जहां बिहटा आई आई टी अम्हरा थाना क्षेत्र के फ्लिप कार्ट गोदान से 231 मोबाइल और टैब की चोरी हुई थी जिस मामले में पुलिस की तहकीकात जारी थी।इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पटना पश्चिमी एसपी शरत आर एस ने बताया कि आई आई टी अमहारा थाना में फ्लिपकार्ट गोदान में चोरी कि घटना प्रतिवेदित होने के बाद लगातार जांच जारी थी जिस दरम्यान घटना में शामिल एक मुख्य आरोपित अभय कुमार का नाम सामने आया जिसको गया शेरघाटी से गिरफ्तार किया गया ।दरअसल गिरफ्तार अभय कुमार से पूछताछ में पता चला कि वो पहले फ्लिपकार्ट कंपनी में गाड़ी चलाने का काम किया करता था काम छुटने केकबाड उसने ये चोरी की योजना तैयार की और घटना को अपने सहयोगियों के द्वारा अंजाम दिया है पुलिस ने इसके निशानदेही पर पुलिस ने अशोक कुमार,राजेश कुमार और विक्कू को गिरफ्तार किया है ।पश्चिमी एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभय कुमार दुकानदारों को कम कीमत में चोरी के मोबाइल को बेच दिया करता था जिसे दुकानदार ऊंचे दामों में ग्राहकों को चोरी के नए सिल पैक मोबाइल को बेच देता था।पुलिस ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की करवाई कर रही है।।

Post a comment