पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली लुटपाट करने वाला दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Apr-2024
- Views
पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है दोनों लूट के इरादे से एक जगह जुटे थे। जिसकी जानकारी पुलिस को मिल गई और तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरफ्तार दो बदमाशों में एक बदमाश की पुलिस को लगभग एक महीने से तलाश थी।वही एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंकड़बाग थाना के आरएमएस कॉलोनी मोड़ जगनपुरा के पास से किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से दो बदमाश देखे गए हैं। जिसके बाद कंकड़बाग थानाध्यक्ष के साथ पुलिस की टीम ने वहां दबिश दी और दोनों बदमाशों को अवैध आग्नेयास्त्र एक देसी एवं एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पवन कुमार उर्फ बेंगा, पिता नरेश सहनी, सा.-RMS कॉलोनी, थाना कंकड़बाग, जिला पटना और विकास कुमार, पिता सीताराम चौधरी, वर्तमान सा०-ईस्ट नालंदा कॉलोनी, आरएमएस ब्रह्मस्थान के रूप में की गई है।वही पवन का साथी विकास का भी पूर्व अपराधिक मामले है।।
Post a comment