पटना पुलिस को बडी सफलता मिली दो हथियार सप्लायर को हथियार के साथ किया गिरफ्तार।।



पटना पुलिस त्यौहार,चुनाव को लेकर अलर्ट में है राजधानी सहित जिला के थानों में असमाजिक तत्वों और अपराधियों की धर पकड़ को लेकर करवाई तेजी से की जा रही है।पटना में पुलिस ऐसे अपराधियों को लेकर सड़को पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए है जगह जगह जांच की जा रही है।इसी कड़ी में पटना पुलिस को बडी सफलता मिली।जिसमे कदमकुआं थाना क्षेत्र में गस्ती टीम ने दो अपराधकर्मियों को लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवक शेखपुरा जिले का रहने वाला छात्र है।पटना के बहादुरपुर में किराए का रूम लेकर SSC की तैयारी कर रहा था ।सूत्रों की माने तो हथियार पहुंचाने के लिए पटना  सिटी गायघाट से हथियार डिलिवरी करने पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित अशोक राज पथ के लिए निकला था।वही पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआ टोली इलाके में गस्ती टीम ने धर दबोचा है।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को वो अपने हैड बॉस के कहने पर पटना सिटी गायघाट इलाके पहुंचना था।जहां से उसे एक देसी लोडेड पिस्टल डिलिवरी के लिए पटना के पीरबहोर इलाके में भेजा गया था।गिरफ्तार दोनो युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है ।इसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल 4 जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद किया है।वही मामले की जांच में जुटी पुलिस।।

  

Related Articles

Post a comment