

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली जमीन कारोबारी हत्या मामले का खुलासा, हथियार के साथ शूटर गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Dec-2023
- Views
पटना पुलिस ने बेऊर जमीन कारोबारी हत्या का मामला का खुलासा किया है पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के बेतौड़ा पुल के समीप 7 दिसंबर को ताबड़तोड़ 8 गोलियां मारकर जमीन करोबारी हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है मामले की जानकारी देते हुए सिटी SP पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल सुपारी लेकर घटना को अंजाम देने वाले 3 शूटरो सहित 1 अन्य कुल 4 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है।अपराधियों के पास से चार देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा,26 जिन्दा कारतूस और बाईक बरामद किया है।घटना 1 महीने रेकी करने के बाद दो बार के स्टेम्प्ट में मॉर्निंग वाक के दौरान अंजाम दिया गया।।हालांकि पुलिस की पुछताछ में अपराधियों ने घटना की वजह और सुपारी देने वाले शख्स का नाम नहीं उगला है फिलहाल पुलिस इस मामले में फरार अपराधियों और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।।

Post a comment