पटना पुलिस ने दशहरा पर्व के अवसर पर चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियान

दशहरा पर्व में नवमी पूजा की रात्रि को पटना पुलिस,यातयात एसपी के नेतृत्व में गंगा किनारे बनाए गए मरीन ड्राइव पर विशेष अभियान के तहत सगन वाहन चेकिंग अभियान का महिम चलाया गया इस अभियान के तहत पटना यातायात एसपी पुराण झा यातायात ASP सोनू कुमार DSP अनिल कुमार सहित कई संबंधित पुलिसकर्मी मौजूद थे  दशहरा पर्व में लगातार मिल रही शिकायतों पर यातायात पुलिस की ओर से करवाई करते हुए हुडदंग करने वाले युवाओं और बाइकर्स के लगभग 100 वाहनों को पुलिस ने अभियान के तहत जब्त कर यातायात थाने में पहुंचाया है इस पूरे अभियान को लीड कर रहे पटना ट्रेफिक एसपी पूरण झा ने बताया कि अभियान के तहत रॉन्ग साइड,तेज रफ्तार वाहन चलाने और आम लोगों को इससे होने वाली दिक्कतों को देखते हुए इस मुहिम के तहत करवाई की जा रही है एसपी ने आम लोगो की सुरक्षा को लेकर कहा कि गाड़ियां लिमिट स्पीड में चलाएं ,यातायात नियमों का बखूबी पालन करें वही यातायात एसपी ने कहा की पकड़े गए वाहनों को यातायात नियमानुसार फाइन भरवा कर छोड़ दिया जाएगा ।दरअसल मरीन ड्राइव पर बाइकर्स और रीलस बनाने वाले युवाओं और युवतियों के हाल के दिनों में कई मामले सामने आए हैं वही पिस्टल और तेज गति से बाईक ड्राइविंग को लेकर भी पटना पुलिस और यातायात पुलिस करवाई करते नजर आई है ।इस अभियान का उद्देश्य है कि आम दिनों और त्योहारों के मौकों पर इस तरह के युवा मरीन ड्राइव सहित अन्य सड़को पर हुडदंग और तेज रफ्तार वाहन का प्रयोग न करें जिसको लेकर सोमवार की देर रात को भी अभियान चलाया गया है।।

  

Related Articles

Post a comment