पटना पुलिस ने लापता मेडिकल छात्रा को किया बरामद,परिजनों ने लगाएं गंभीर आरोप।।



राजधानी से मेडिकल छात्रा की दिनांक 24 अगस्त को घर से अचानक लापता होने के मामले में पटना पुलिस ने लापता छात्रा की सकुशल बरामदगी के साथ बड़ा खुलासा किया है।पटना पुलिस का दावा है की पीड़ित लापता छात्रा के परिजन और न ही पुलिस पर किसी प्रकार का दबाव है ये किसी के द्वारा अफवाह फैलाया गया है। पुलिस और परिजन के दबाव मामले का सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार ने खंडन करते हुए कहा कि परिजनों के अलग से लिए गए स्टेटमेंट में परिजनों ने दबाव वाली बात को सिरे से नकार दिया। परिजनों ने कहा की कही पुलिस ने कहा कही कही उन्होंने खुद ये बातें बतलाई है।बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ गए परिवार के सदस्य सनसनीखेज मामला उत्पन्न करने के लिए इस मामले को दूसरा मोड़ देने का प्रयास कर रहे थे जिसमे केरला स्टोरी 2 और लव जिहाद जैसी प्लानिंग थी ।इस बात की भनक जैसे ही पटना से कोलकाता गई पुलिस टीम को लगी उन्होंने उन लोगों को वही छोड़ दिया और लापता छात्रा के तलाश में आगे बढ़ गए।पटना से 4 सदस्यीय टीम कोलकाता गई थी । सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार ने कहा कि लापता छात्रा के बरामदगी के लिए पुलिस टिम ने कोलकाता जीआरपी और यातायात डिप्टी कमिश्नर से मदद मांगी जिसमें पूरा सहयोग मिला जिसमे 6 दिनो बाद लापता छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है।।

  

Related Articles

Post a comment