

पेपर लेस होगा पटना पुलिस इलेक्ट्रोनिक मोड़ में एफआईआर और चार्जशीट दिखेगा पारदर्शिता:-DIG सह SSP राजीव मिश्रा
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Apr-2024
- Views
पटना:-बिहार पुलिस अब पेपर लेस वर्क पर कदम बढ़ाना शुरू कर दी है कागजी पत्र और फाइलें बीते दिनों की याद बनकर रह जायेगी । अत्याधुनिकता के इस दौर में पटना पुलिस ने नई शुरुआत ई ऑफिस ऑफिशियल पोर्टल पर काम करना शुरू कर दिया है।इस बात की पूरी जानकारी DIG सह पटना SSP राजीव मिश्रा ने साझा की है फिलहाल इस ऑफिशियल पोर्टल से एसपी कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय और पुलिस लाइन ई ऑफिस पोर्टल से जुड़ गया है पटना पुलिस कामकाज अगामी दिसंबर तक पेपर लेस करने का प्रयास किया जा रहा है।DIG सह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि विभागीय कामकाज जो ज्यादा ई ऑफिस पोर्टल के जरिए करने की कवायद शुरू कर दी गई है।फिलहाल इसकी शुरुआत विभागीय पत्र प्राप्ति और भेजने का कार्य ई ऑफिस से किया जा रहा है वही जुलाई महीने के अंत तक पटना के थानों को ई ऑफिस पोर्टल के माध्यम से जोड़ ई ऑफिस पोर्टल से होने लगेंगे।ऐसे में 2024 के दिसंबर माह तक पटना पुलिस हाई टेक हो जाए ऐसा हमलोग का लक्ष्य है।फिलहाल मौजूदा समय में सीसीटीएनएस एडवांस स्टेज पर है।जिसका कार्य थानों में हुए एफआईआर को पोर्टल पर जारी करने का है आगामी दिनों में सीसीटीएनएस के माध्यम से विभागीय कार्य इलेक्ट्रोनिक मोड़ में किया जाएगा जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।।

Post a comment