

पटना मध निषेध ने बड़े पैमाने में शराब बरामद,3 कार के साथ तस्कर गिरफ्तार:- सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Mar-2025
- Views
पटना होली पर्व के अवसर पर उत्पाद विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत आज 3 वाहन अवैध शराब के साथ जप्त किया गया । जिसमें पहली गाड़ी फोर्ड कार है जिसे कुल 210 लीटर चूलाई हुई देसी शराब जप्त किया गया है , जिसके साथ एक अभियुक्त रंजीत पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है जो की पटना के रहने वाले है तो वहीं दूसरी तरफ स्विफ्ट डिजायर कार से 10 कार्टून टेट्रा पैक लगभग 46.4 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है । इसके साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम अजय कुमार है और वह भी पटना के रहने वाला हैं तो तीसरी गाड़ी होंडा सिटी कार है, जिसे विभिन्न ब्रांड के लगभग 324 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है,हालांकि इसका ड्राइवर भागने में सफल रहा। इस पूरे मामले को लेकर मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि निरीक्षक विजय कुमार ASI शशि ठाकुर, साहेब गुप्ता और सिपाही रंजन की सूझबूझ से गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है,उन्होंने कहा कि पूरे टीम ने इस ऑपरेशन में शानदार प्रदर्शन किया है,और लगभग चार लाख का अंग्रेजी अवैध शराब को बरामद किया गया है।इस पूरे मामले पर मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश और क्या कुछ कहते हैं देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment