पटना मध निषेध टीम ने गोपालपुर थाना अंतर्गत कमला चक के एक मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद !



पटना मध निषेध विभाग की लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में आज गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर थाना अंतर्गत कामता चक के एक मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस पूरे मामले पर बात करते हुए मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है , जिसमें मध् निषेध विभाग के निरीक्षक अजीत कुमार एएसआई सिंटू कुमारी, अजीत पटेल सिपाही शशि ऋषि ,बालवीर और अभिजीत के द्वारा गोपालपुर के कामता चक के एक मकान में छापेमारी की गई । जहां से लगभग 1 लाख 25 हजार का विदेशी शराब बरामद किया गया । उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है पर जिस मकान से शराब  बरामद की गई है उस मकान को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जारी है । इस पूरे मामले पर मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारे खास रिपोर्ट !

  

Related Articles

Post a comment