बजट में पटना पूर्णियां एक्सप्रेस की मिली सौगात तीन घंटे में राजधानी पटना का सफर होगा आसान


केंद्र सरकार के बजट में कोसी सीमांचल के लोगों को एक्सप्रेस वे की सौगात मिली है। अब पूर्णियां से पटना जाना आसान होगा। महज 215 किलोमीटर की दूरी तय कर राजधानी पहुंच जाएंगे। पूर्णियां के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि साल 2020 से जिस पूर्णिया -पटना  एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए प्रयासरत रहा वह वर्ष 2024 में साकार होने वाला है। यह सतत प्रयास का सुखद परिणाम है। आज केंद्र सरकार द्वारा बजट में इस एक्सप्रेसवे की घोषणा कर दी गई।इसके लिए हम पूर्णियावासी देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भूतल परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं। यह इस इलाके के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। संतोष कुशवाहा ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के लिए मैंने सबसे पहले वर्ष सितंबर 2020 में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर आग्रह किया था। 19 मार्च 2021 को सांसद दिनेश चंद्र यादव,सांसद दिलेश्वर कामत,सांसद महाबली सिंह,सांसद सुनील कुमार और सांसद विजय मांझी के साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिला। फिर मैंने 05 फरवरी 2022 को लोकसभा के पटल पर इस मांग को जोरदार तरीके से रखा था। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से पूर्णिया -पटना के बीच की दूरी कम होगी और 03 घण्टे में सफर आसान पूरा होगा। अब बारी पूर्णिया एयरपोर्ट की है शीघ्र ही एयरपोर्ट भी मूर्त रूप लेता नजर आएगा।

  

Related Articles

Post a comment