

पटना रेल SP अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बड़ा खुलासा किया,जंक्शन से अपहरण कर बच्चा को बेच दिया, सकुशल बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jul-2025
- Views
पटना राजकीय रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।एक माँ को अपने बच्चे से अपहरणकर्ता के चंगुल से शकुशल बरामद कर सुनी माँ को गोद को भरने का काम किया।दरअसल पूरा मामला पटना के रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने आनन फानन में बुधवार की देर रात्रि 10 बजे के प्रेसवार्ता कर घटना की जानकारी दी ।बता दे कि वादिनी राधा देवी, पति-जितेन्द्र कुमार, ग्राम मालीपुर पखड़ी, थाना-टाउन थाना, जिला-सीतामढ़ी जो अपने बेटा सोनू कुमार जिसका उम्र 02 वर्ष 6 माह को अपने साथ लेकर सीतामढ़ी जाने के लिये रेलवे स्टेशन पटना जं० आयी थी। पटना जं० के प्लेटफार्म सं0-10 के टिकट काउण्टर के पास वादिनी अपना बेटा के साथ बैठ कर ट्रेन का प्रतीक्षा कर रही थी। इसी कम में एक व्यक्ति जिसका उम्र लगभग 40-42 वर्ष, कद-काठी लंबा, मोटा जहाँ वादिनी बैठी थी वहाँ आया और वादिनी बेटा से लार-प्यार करने लगा और इनके बेटा को कुछ खाने पिने वाला समान लाकर खिलाने लगा तथा इनके बेटा के साथ अच्छी तरह से घुल-मिल गया जब वादिनी अपने पति से बात करने के लिए एक व्यक्ति से मोबाइल मॉगने लगी इसी समय का फायदा उठाकार उक्त व्यक्ति के द्वारा वादिनी के बेटा को लेकर स्टेशन से भाग गया। वादिनी के द्वारा काफी खोजबीन की पर जब इनका बेटा का कहीं पता नहीं चला तो इस संबंध में थाना में आकर सूचना दिया गया तो जॉचोपरांत इस सदर्भ में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-495/25, दिनांक-30.06.25, धारा-137 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रेल पटना के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के कम में पटना शहर में लगे सी०सी०टी०वि० फुटेज का अवलोकन एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर खैरवा गॉव सीतामढ़ी से बच्चा को बरामद किया गया। प्राप्त गुप्त सुचना एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के साथ-साथ सी०सी०टी०वि० की मदद से खैरवा गाँव सीतामढ़ी पहुँचने पर एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर वह अपना नाम दीनानाथ साह, पे०-दुखा साह, गाम-खैरवा, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी बतलाया। पुछ-ताछ के कम में बताया कि उक्त बच्चा को पटना जं० से मेरे द्वारा चोरी की गयी है तथा बच्चे को मेरे द्वारा गाँव के ही एक व्यक्ति जिसका नाम टिंकु उर्फ वृजानंद है उससे 2 लाख 70 हजार में मैनें बेच दिया। इस घटना में उक्त दोनो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद पटना रेल पुलिस ने दोनों आरोपियों की कुंडली खागलने मे जुटी है।।

Post a comment