पटना:-फुलवारी शरीफ थानेदार शफीर आलम सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया।।



पटना:-फुलवारी शरीफ SDPO कार्यालय में पुलिस हिरासत में जीतेश नाम के युवक की मौत के मामले में फुलवारी शरीफ थानेदार शफीर आलम सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया है। दरअसल अपहरण मामले में हिरासत में पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ने पर 31 मार्च को युवक की मौत हो गई थी। मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में लापरवाही की पुष्टि के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।इससे पहले घटना के बाद केस के आईओ सहित पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था। वही मकसूद आलम को फुलवारी शरीफ थाने का नया थानेदार बनाया गया है। 

फुलवारी निवासी सुरेंद्र सिंह ने बेटे सुशील के अपहरण की शिकायत बीते सात जनवरी को फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज कराई थी। वर्तमान में वह कटिहार में रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने रिश्तेदार जीतेश कुमार व रंजीत ठाकुर उर्फ बिट्टु ठाकुर को नामजद आरोपित बनाया था। इसी मामले में तफ्तीश कर रही थाने की पुलिस ने बुद्धा घाट के समीप से बीते 31 मार्च को जीतेश सहित दो अन्य युवकों को हिरासत में लिया था। तीनों को पूछताछ के लिए फुलवारी शरीफ डीएसपी-1 के तकनीकी शाखा में ले जाया गया था। पूछताछ के क्रम में जीतेश की तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के लिए एम्स ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया  था। जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने हिरासत में मौत पर जमकर बवाल काटा था। आरोप लगे थे पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। जिसके बाद इस मामले में दो पदाधिकारी रोहित कुमार व फिरोज आलम और तीन सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया था।।

  

Related Articles

Post a comment