

पटना तेज रफ्तार,हम किसी से कम नहीं,आपस में टकराया दो बाइक,चार में तीन की मौत,पूरा गांव मातम में पसरा है।।
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jan-2024
- Views
पटना:-राजधानी में नए साल के अगम में जहां लोगो ने जमकर मस्ती की है तो दूसरी तरफ तेज रफ्तार का कहर भी देखने को मिला है मामला पटना के अटल पथ का है जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया है बताया जा रहा है कि दीघा से आर ब्लॉक की तरफ आ रही कार अटल पथ पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया है हादसे में चालक और कार सवार घटना के बाद कार छोड़ फरार हो गए वही घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टिम मौके पर पहुंचकर यातायात पुलिस को जानकारी दी है जिसके बाद कार को सड़क से हटाया गया वही दूसरी घटना बेऊर थाना क्षेत्र के पटना गया निर्माणाधीन फोरलाइन का बताया जा रहा है जहां दो बाइक पर सवार चार युवक तेज रफ्तार का शिकार हुए है जिसमे बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल बतलाए जा रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार चार को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,तीन युवक की।मौत हो गई एक घायल का इलाज चल रहा है पीएमसीएच में परिजन पहुंचे,वही इस पूरे मामले की जानकारी देते बेऊर थाना अध्यक्ष उषा सिन्हा ने बताया दो बाइक आपस में टकराया है दो युवक की मौत मौके पर हो गई,एक युवक का हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में हो गया,और एक इलाज चल रहा है।।

Post a comment