

पटना SSP अवकाश कुमार एक्शन में हैं,लापरवाह पुलिस पदाधिकारी पर हो रहे FIR दर्ज।।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Feb-2025
- Views
बिहार में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर राजधानी सहित जिलों के एसएसपी, एसपी,डीएसपी,सहित अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल को लेकर थाने का निरीक्षण ,लंबित मामलों के जल्द निबटारा करने साथ ही केस के आई ओ जिनके पास उनके तबादले के बाद केस को दूसरे आईओ को नहीं सौंपे जाने पर करवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने बताया कि IO के केस निबटारा नहीं करने और केस को तबादले के बाद अपने पास रखे जाने से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अपराध नियंत्रण और केस के जल्द निबटारा में ये बड़ी लापरवाही है जिसको लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में ऐसे IO, और पदाधिकारियों पर केस दर्ज कर करवाई की जा रही है।
*शब ए बारात और आगामी त्योहारों को लेकर पटना पुलिस अलर्ट*
वही पटना एसएसपी ने कहा कि शबे बारात और आगामी पर्व त्योहारों में आपसी सौहार्द बनाए रखने को लेकर पटना पुलिस कप्तान आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि त्यौहारों शांतिपूर्वक तरीके से खुशियों के साथ बीते अफवाह पर ध्यान ना दें और सामाजिक तत्वों उसके किसी भी गतिविधि की शिकायत आम जनता डायल 112 की टीम को दें।वही त्यौहार को मद्देनजर पर चौराहों पर स्टेज रहेगी वही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस वालों की तैनाती की जाएगी साथ में सोशल मीडिया के जरिए और सामाजिक तत्वों पर अपनी पैनी निगाह रखेंगे।।

Post a comment