

पटना SSP अवकाश कुमार क्राइम मीटिंग के दौरान काम में लापरवाही बरतने वाले थाना अध्यक्षों को फटकार लगाए।।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Mar-2025
- Views
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने जिले के संबंधित चारों एसपी ,डीएसपी , एसडीपीओ सहित थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की है लगभग 4 घंटे तक चले इस क्राइम मीटिंग में कई थानेदारों का ऑन द स्पॉट क्लास लगा है।सोमवार को आयोजित इस क्राइम मीटिंग में फरवरी माह में घटित अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई है ।प्रॉपर्टी ऑफेंसेज में हुई घटनाओं में क्या प्रोग्रेस रिपोर्ट है जिसकी जानकारी संबंधित थानाध्यक्ष से ली गई है।इसके अलावा आने वाले त्यौहार होली और ईद को लेकर भी चर्चा की क्या करवाई इस दरम्यान अपनी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर हो जिसकी भी चर्चा की गई है।ऐसे में पर्व त्योहारों के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हाल के दिनो मे जाम की समस्या को देखते हुए समस्या को दूर करने की बात कही गई है।वही वाहन चोरी और गृह भेदन मामले में अपराधियों को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। बढ़ते वाहन चोरी की घटनाओं के रोक थाम में लिए जल्द एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा वही पटना एसएसपी ने आमजनों से अपील कर कहा कि यदि किसी का भी वाहन चोरी होता है तो वे डायल 112 पर फोन कर वाहन चोरी की पूरी जानकारी दें ।ताकि हमारे आई ट्रिपल सी के कैमरे में चोरी गए वाहनों मूव मेट से उसके डिटेक्शन में मदद मिली आई ट्रिपल सी 24 x 7 कार्य करती है।।

Post a comment