पटना SSP अवकाश कुमार ने बिना वर्दी के ड्यूटी करने वाले दो थाने के मुंशी सस्पेंड।।




पटना बिना वर्दी के ड्यूटी करने वाले दो थाने के मुंशी सस्पेंड पटना पुलिस कप्तान की बड़ी कार्रवाई।

बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर लगातार वरीय पुलिस अधिकारियों का थानों का निरीक्षण करने का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में गुरुवार को पटना के आधा दर्जन थाना का पटना पुलिस कप्तान ने औचक निरीक्षण किया है।इस दरम्यान पटना SSP अवकाश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना जिले के दो थानो के मुंशी को बिना वर्दी के पाया और उन पुलिसकर्मियों पर करवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।दरअसल पटना के थानों में औचक निरीक्षण के दौरान दो थानों के मुंशी ट्रैक पैंट में देख पटना एसएसपी ने जमकर फटकार लगाई ।बताया जा रहा है कि अगमकुंआ थाना के औचक निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों वर्दी में थे वहीं थाने के मुंशी साढ़े लिबास में पाए गए।वही निरीक्षण में बहादुरपुर थाना के मुंशी को ट्रैक पैंट में देख ऑन द स्पॉट करवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने गुरुवार को पटना के कदमकुआं,बहादुरपुर ,पत्रकार नगर,अगमकुंआ ,सुल्तानगंज और आलमगंज थाने का निरीक्षण किया जिस दरम्यान ये करवाई हुई है।पटना एसएसपी के करवाई से थानों में हड़कंप मच गया है।साथ ही बताया जा रहा है कि थानों में औचक निरीक्षण के दौरान ऑन ड्यूटी यदि कोई पदाधिकारी व पुलिसकर्मी बिना वर्दी के पाए जाते हैं तो उनपर करवाई तय है।।

  

Related Articles

Post a comment