

पटना SSP राजीव मिश्रा ने कोताही करने वाले थानेदार को लगा दी जमकर क्लास।।
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Oct-2023
- Views
राजधानी में क्राइम ग्राफ और आने वाली पर्व त्यौहार को लेकर पटना के एसएसपी कार्यालय में बुलाई गई क्राइम मीटिंग क्राइम मीटिंग के दौरान पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कार्य में कोताही करने वाले कई थानेदार को भी फटकार लगाया है साथ ही साथ अच्छे काम करने वाले को भी सराहनी दी है और कैसे केस का अनुसंधान तेजी से किया जाए वो भी बताएं साथ ही आने वाले दिनों में दशहरा और नवरात्र है इसको लेकर पटना के सीनियर एसपी ने तमाम थाना प्रभारी को ब्रीफिंग किया है क्राइम मीटिंग में पटना की सिटी एसपी सभी डीएसपी और पटना जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे लगभग क्राइम मीटिंग 4 घंटे तक चली है, क्राइम मीटिंग के वाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने क्या कहा सुनें।।

Post a comment