पटना SSP राजीव मिश्रा ने क्राइम मीटिंग में कई थानेदारों पर जमकर बरसे।।




पटना एसएसपी ने जिला के सभी थानेदारों को साढ़े चार घण्टे तक पाठ पढ़ाया तो कई थानेदारों को फटकार लगाते हुए अपराध पर लगाम लगाने और पूर्व के केस को निपटारा को लेकर घंटो बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया है।दरअसल राजधानी पटना में अपराध की घटना कम होने का नाम नही ले रहा है। आये दिन हत्या,लूट,चोरी, छिनतई,जैसी घटना हो रही है इसे लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने शुक्रवार शाम के साढ़े चार घण्टे तक क्राइम रिवीयू की मीटिंग की गई।बढ़ती अपराध के साथ अन्य कई मसलों को लेकर जिला के सभी थानेदारों के साथ साढ़े चार घण्टे तक क्राइम रिव्यू मीटिंग किया गया। जिसमें अपराध पर लगाम लगाने और पूर्व के केस में निपटारे को लेकर साढ़े चार घन्टे की पाठशाला लगाई गई।वही पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने थानेदारों के साथ बैठक समाप्त करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए और बताया की बीते माह में हुए प्रतिवेदित कांड के कंपेरिजन में केस डिस्पोजल की संख्या अधिक हुए हैं,जैसे में अपराधियों की गिरफ्तारी, बड़े अपराध में कमी, और नाबालिग बच्चों के अपहरण के साथ शराब बिक्री पर रोक लगाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है।।

  

Related Articles

Post a comment