पटना SSP राजीव मिश्रा ने विजय सिंह मौत मामले में वही लाठी चार्ज मामले में किया बड़ा खुलासा सुनिए क्या कहा।।



पटना पुलिस ने पूरे मामले में सफाई दी है बताया कि विजय सिंह को 13:22 पर गांधी मैदान से छज्जू बाग जाने वाले रास्ते पर देखा गया था वह अपने दो साथियों के साथ स्वस्थ दिखे संभव है कि 13:23 से 13:28 के बीच में मूर्छित होकर गिर गए जहां पर गिरे थे वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था मजिस्ट्रेट ने पंचनामा किया है और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है।एसएसपी के मुताबिक 59 लोगों पर F.I.R. हुई है इतने ही लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें बाद में थाने से छोड़ दिया गया।घटना में एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं एसएसपी के मुताबिक पथराव और मिर्ची का स्प्रे छिड़कने से वे घायल हुए।विजय सिंह की मौत मामले में एसएसपी ने कहा कि अभी हम किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाए हैं विजय सिंह के साथ रहे दो लोगों का बयान रिकॉर्ड किया गया है उन लोगों ने बताया है कि वह चलते चलते मूर्छित हो गया तीनों डाकबंगला चौराहे तक पहुंचे ही नहीं थे वह रास्ते में ही थे तभी जानकारी मिली कि डाकबंगला चौराहे पर भगदड़ मच गई है इसलिए वह आगे नहीं गए।।

  

Related Articles

Post a comment