

पटना SSP राजीव मिश्रा ने कहा यातायात नियंत्रण के साथ अपराध नियंत्रण में कारगर है तीसरी आंख।।
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Aug-2023
- Views
पटना : राजधानी में लगे सीसीटवी से काफी पुलिस अनुसंधान में मदद मिल रहा है अपराध और अपराधियों को पकड़ने और रोकने में कारगर साबित है पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की घटनाओ के बाद पुलिस अनुसंधान में CCTV का रोल काफी अहम् है अपराधियों के भागने के लोकेशन को ट्रेक कर अपराधियों तक पुलिस पहुँच रहे है हाल में बच्चे के अपहरण मामले में अपराधियों के भागने के रस्ते को सीसीटीवी से ट्रैक कर महज चंद घंटों में शकुशल बरामदगी की गई वही महिला से एसकेपुरी थाना क्षेत्र मे चेन छिनतई मामले में मसौढ़ी से अपराधी को ट्रेक कर धर दबोचा गया है एसएसपी ने कहा की पुब्लिक डोमेन में भी ये बात स्पष्ट है की सीसीटीवी पुलिस के अनुसन्धान में काफी कारगर हो रहे है ,अपराधी अब अपराध करके बच नहीं सकते बहरहाल कुछ ऐसे मामले है जिसका खुलासा पटना पुलिस के लिए अबतक चुनौती साबित हो रहा है ,जक्कनपुर थाना क्षेत्र में भोला राय की ह्त्या ,पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में ह्त्या,और लापता डॉकटर की तलाश जारी है गौरतलब हो की आई ट्रिपल सी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यातायात को सुगम और यातायात नियमो के पालन कराने के उद्देश्य से राजधानी पटना में लगभग 3500 सौ कैमरे हर जगह लगाए गए है जिसके जरिये सड़क ,गली चौक चौराहों पर इंटीग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल रूम से कर्मियों द्वारा 24 घंटे निगरानी राखी जा रही है।।

Post a comment