

पटना SSP राजीव मिश्रा द्वारा बड़ी करवाई,शराब बरामदगी मामले में थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड,दरोगा गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Nov-2023
- Views
पटना एसएसपी की ओर से आज बड़ी कार्रवाई की गयी है। दरअसल दीघा थाना क्षेत्र में कल बड़ी मात्रा में हुई शराब बरामदगी मामले और आज व्हाट्सएप पर प्राप्त एक शिकायत की जांच के क्रम में एक बैरक से उसी शराब की बोतल बरामद होने के आरोप में थानाध्यक्ष दीघा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।साथ ही जिस बैरक से शराब बरामद हुई है। उसके पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी अंकित की जा रही है। विस्तृत जांच SP सिटी सेंट्रल द्वारा की जा रही है। एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ने इस मामले की पुष्टि की है।जिन चार पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज। उनमें चालक सिपाही राजेश कुमार, चालक चन्दन कुमार, सुरेन्द्र कुमार और दीघा एसआई फुल कुमार चौधरी शामिल हैं।वही एसआई फूल कुमार गिरफ्तार।।

Post a comment