पटना:STF को बड़ी सफलता मिली खगड़िया जिला पुलिस के सहयोग से दो कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार।।

पटना: बिहार STF के विशेष टीम के द्वारा खगड़िया जिला पुलिस के सहयोग से सहरसा जिला का दो कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार पहला का नाम कुणाल कुमार यादव, पिता धीरेन्द्र प्रसाद यादव, वही दूसरे का नाम प्रभाकर कुमार, पिता लाल बहादुर यादव, दोनों का घर काप, थाना सौर बाजार,जिला सहरसा का रहने वाला है। गुप्त सूचना के आधार पर खगडिया जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध



आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।वही आपको बता दे कि बरामदगी देशी पिस्तौल (315 बोर) तीन, वही जिन्दा कारतूस (7.65M.M.)200 राउण्ड वही जिन्दा कारतूस (315M.M) 200 राउण्ड नगद 74000/- हजार रूपया,पाजेरो गाड़ी और मोबाईल दो मोबाइल बरामद वही STF ने दोनों का अपराधिक इतिहास निकालने में जुट गई।।

  

Related Articles

Post a comment