पटना ट्रैफिक SP अपराजित लोहान के द्वारा शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह चला रहे हैं लोगों को जागरूक करेंगे।।



पटना यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आगामी 11 से 17 जनवरी के दौरान यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पूरे मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात अपराजित लोहान ने कहा कि आगामी 11 से 17 जनवरी के दौरान यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,जिसमें बाइक रैली का आयोजन भी किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि आगामी 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत पटना के IG गरिमा मलिक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को विदा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर बिहार के हर नागरिक को जागरूक होना बहुत जरूरी है तभी हम सड़कों पर होने वाले कई तरह के हादसों पर कंट्रोल कर पाएंगे । इस पूरे मामले को लेकर यातायात पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट!

  

Related Articles

Post a comment