

पटना- आवास बोर्ड के जमीन पर कार्य करना पर सकता है महंगा नए डीएसपी का फरमान कानून को तोड़ने वाले पर होगी करवाई
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Apr-2023
- Views
:- दीघा और राजीव नगर क्षेत्र स्थित आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है। इलाके में घूमने से यह साफ हो जाता है कि यहां अवैध कंस्ट्रक्शन चल रहेे हैं। लोगों बताया कि जिन्हें निर्माण कराना होता है वे पुलिस को मैनेज करते हैं। रात को इलाके में ढलाई होती है, ताकि हंगामा न हो। हाल के दिनों में दीघा थाना की पुलिस , राजीव नगर थाना की पुलिस ने कइयों इलाके में अवैध निर्माण करा रहे लोगो पर करवाई कर जेल भेजा गया यह बानगी देखने को मिला है पटना के नए डीएसपी कोतवाली विधि व्यवस्था नरुल हक़ ने कहा कि पुलिस एक्शन जरूर लेगी अगर इस तरह की शिकायत मिलता है तो उस कानूनी करवाई करूंगा

Post a comment