.jpg)

पटना के बायपास थाना अध्यक्ष हत्या होने का करते हैं इंतजार,कब होगा दलित के साथ इंसाफ?
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Nov-2023
- Views
दलित परिवार को सुबह हथौड़ी से मारा PMCH भर्ती,दबंगों ने फिर शाम में परिवार को पीटा,पुलिस के द्वारा करवाई कुछ नहीं।।
पटना:-राजधानी में दबंगों ने दलित परिवार की बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है जिसका इलाज पटना के सरकारी अस्पताल PMCH में कराया जा रहा है जहां घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं,ताजा मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर दलित टोला निवासी परिवार का है जिसकी बेरहमी से पिटाई, प्रत्यक्षदर्शी की माने तो नशे में धुत बाप बेटे साथ में 4 से 5 दोस्तों ने हथौड़ी ,लोहे के रॉड और लाठी डंडों से की है , जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।पीड़ित परिवार का आरोप है की बाईपास थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने मामले की खानापूर्ति करने दलित टोला पहुंची जहां पीड़ित को मामला रफा दफा करने की बात कही है वही घटना के बाद एक बार फिर दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार के बाजार गए बेटों पर शनिवार को जानलेवा हमला किया है गनीमत रही की दो युवक बचकर भाग निकले ।हैरत की बात है कि दलित परिवार डर के साय में है ऐसे में पुलिस घटना अनदेखी कर दबंगों के मनोबल को और बढ़ावा देने का काम करती नजर आ रही है फिलहाल इस मामले मे दबंगों पर करवाई की बात तो छोड़िए उन्हें इंसाफ दिलाने वाली सुशासनी पुलिस दबंगों को बचाती नजर आ रहे है,वही इस पूरे मामले पर प्रत्येक न्यूज लाइव के क्राइम रिपोर्टर दीपक कुमार ने पटना सिटी ASP सरत आर एस से बात की तो उन्होंने बताया घटना हुई है जांच की जा रही है,जो भी लोग दोषी होंगे उसपर करवाई की जाएगी।।

Post a comment