सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक हुई




रक्सौल-स्थानीय थाना परिसर में सरस्वती पूजा वह गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने की। बैठक के दौरान इन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर डीजे पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा  समिति को हर हाल में लाइसेंस लेने के बाद ही पूजा का आयोजन करना है। पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई उपद्रव होता है तो पूजा समिति के साथ-साथ वहां के जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हर हाल में 27 जनवरी को मूर्ति का विसर्जन कर लेना है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय उर्फ भगत जी, पुअनी उमाशंकर पाठक, भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सराफ, पूर्व सरपंच अमीरुल हसन, समाजसेवी कैश खान, मुखिया अशोक कुमार, मुखिया राम नारायण राय, मुखिया जफीर आलम, वामिक हुसैन, संतोष कुमार पटेल, प्रवीण कुमार सिंह सभी पूजा समिति सदस्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment