

बेगुसराय बखरी में बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Jun-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय बखरी अनुमंडल सभागार में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने किया। उपस्थित बुद्धिजीवी नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों से समीक्षा उपरांत बैठक को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री सौरव ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ शांति माहौल में बकरीद का पर्व मनाये। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी मस्जिदों ईदगाह के समीप मजिस्ट्रेट वो पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ताकि किसी तरह का कोई अप्रिय घटना घटित ना हो। तथा साफ सफाई के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिया गया। एसडीपीओ चंदन कुमार ने कहा कि इस दौरान पुलिस गश्ति सक्रिय रहेगी। कोई भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है, अगर कोई व्यक्ति बिना जांच पड़ताल किए अफवाह वाली खबर को ग्रुप में डालते हैं तो वैसे व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन से सत्यता की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। मौके पर अपर एसडीओ शहजाद अहमद,बीडीओ बखरी मेहनाज जबीन,नावकोठी चिरंजीव पांडे,सीओ नावकोठी राकेश सिंह यादव,गढ़पुरा सीओ स्मिता कुमारी,नगर कार्यपालक पदाधिकारी नीलम स्वेता,आरओ राजीव कुमार,जिला परिषद अमित कुमार देव,घनश्याम राय, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, आरएसएस के मनोरंजन वर्मा,सोनमा मुखिया रामकरण पासवान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा,पूर्व मुखिया अब्दुल हलीम,मनोहर केसरी, शिवनारायण राम,तुफैल अहमद खान,पूर्व पंसस पंकज पासवान,पार्षद हीरा राम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बीके राय, भाकपा अंचल मंत्री शिव सहनी,जवाहर राय,नवल किशोर राय, गौतम सिंह राठौर,संतोष कुमार साहू, संजीत साह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Post a comment