बखरी में ईद उल फितर को लेकर शांति समिति की बैठक

प्रशान्त कुमार/ नेहा कुमारी

बेगुसराय जिले के बखरी थाना परिसर में ईद उल फितर को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधि और अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थिति के के साथ गणमान्य लोगों उपस्थित हुए  बैठक की अध्यक्षता बखरी अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने किया।  ईद उल फितर का त्योहार मनाने की अपील लोगों से की। वही उन्होंने कहा नवाज स्थल के समीप प्रशासनिक स्तर से साफ सफाई की जाएगी, ताकि किसी तरह का कोई समस्या उत्पन्न ना हो तथा लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह ने कहा कि ईद उल फितर की नवाज शांति माहौल में मस्जिद वो ईदगाह में ही पर ही पढ़े। किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, वहीं असमाजिक तत्वों के बहकावे में ना आवें।इस दौरान पुलिस गश्ती के साथ साथ फ्लैग मार्च किया जाएगा। मौके पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी, मुखिया नंदकिशोर तांती, पूर्व मुखिया अब्दुल हलिम, शिवनारायण राम, तुफैल अहमद खान, मधुसूदन महतो, उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा, आरएसएस के मनोरंजन वर्मा, अधिवक्ता गौरव कुमार, रंजन कुशवाहा, राजकुमार राय, कमलेश कंचन, राजकुमार राय, पंकज चौधरी, मो. शकील आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment