हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग बेहाल : मुजफ्फरपुर डीएम का बड़ा निर्णय, स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jan-2026
- Views
मुजफ्फरपुर : जिले में लगातार पड़ रही अत्यधिक ठंड और न्यूनतम तापमान में गिरावट को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शीतलहर के कारण उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है.
जारी आदेश के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे से पहले एवं अपराह्न 3:30 बजे के पश्चात प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश 12 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा.
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि के दौरान सभी विद्यालय प्रबंधन अपने-अपने संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण सुनिश्चित करेंगे, ताकि बच्चों को ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि, प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी, जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारी प्रभावित न हो।
आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी एवं पश्चिमी), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें.
जिलाधिकारी ने अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन एवं आम नागरिकों से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठंड के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही घर से बाहर भेजें और अनावश्यक रूप से खुले वातावरण में जाने से बचाएं। जिला प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध है.
मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. जिससे घने कोहरे के साथ साथ कंपकंपाती ठंड से लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त है. हालाकि वर्तमान में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. ठंड बढ़ने के साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिस वजह से ठंड और शीतलहर की दोहरी मार से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट...


Post a comment