बेगुसराय बखरी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, पांच सौ रोगियों ने कराया अपना स्वास्थ्य जांच



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय बखरी में अभाविप बखरी ईकाई के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के मौके पर अयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में रोगियों की जांच व मुफ्त में दवाइयां दी गई। इस दौरान सीबीसी, हिमोग्लिबिन , ईसीजी, बीपी, शुगर सहित विभिन्न काउंटर पर करीब 500 लोगो की स्वास्थ जांच मेडिकल टीम द्वारा की गई। सुग्गा उच्च विद्यालय उक्त शिविर का उद्घाटन आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन वर्मा,हिमालया के निर्देशक डॉ. अशीत, डॉ. आलोक , डॉ.रानी, नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला संचालक श्री वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सेवा  भाव को चरितार्थ कर रही है।युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के गुणों का अनुसरण कर समाज में एकात्मता स्थापित करने की ध्येय यात्रा परिषद के बैनर तले वर्षों से चली आ रही है।डॉ. अशीत ने कहा की स्वास्थ्य ही धन है।ग्रामीण परिवेश में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है।गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए निरंतर ग्रामीण स्तर पर ऐसी शिविर का आयोजन होनी चाहिए। शिविर में सहयोग के लिए हिमालया की टीम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नगर मंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् विविध क्षेत्रों में आयाम कार्य के माध्यम से सेवा प्रकल्प अभियान चला रही है।सुग्गा जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस शिविर के माध्यम गरीब तबके के लोग लाभान्वित होंगे। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार, जिला एसएफएस संयोजक दिलखुश कुमार, नगर सहमंत्री रविन्द्र कुमार, कृष्णा पोद्दार,सौरभ,श्रवण कुमार ,आदित्य,विकास, मोहन, केशव सिन्हा, नयन, छोटू केसरी, समीर आलम, ऋषि , विवेक, दिवाकर, रामू ,एचएम कल्पना सिन्हा, शिक्षक दुलारचंद पंडित, मो.साबिर, संजय कुमार, संजीत कुमार,भोला महतो, जवाहर सहनी, मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment