

कालसर निराला हॉट इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करते चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Sep-2023
- Views
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर।
हसनगंज. प्रखंड अंतर्गत कालसर पंचायत के निराला हॉट में बीते सोमवार की रात्रि एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जबकि दुकान में रखें मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरों ने चोरी कर ली है. मौके पर दुकानदार सूरज कुमार राय ने बताया कि बीते सोमवार की रात्रि दुकान के पीछे उत्तर साइड में सैंध मार कर दुकान में रखें 13 टच मोबाइल, 08 की-पैड जियो फोन, फिंगर मशीन, एटीएम मशीन, लैपटॉप, टैबलेट मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली गई है. साथ ही बताया कि मंगलवार की सुबह जब 8:00 बजे दुकान खोला तो देखा कि दुकान में चोरी हुई है. जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खोला गया तो चोर की साड़ी कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद थी, सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की पहचान कर लिया गया है, जिसमें चोर अमरकू महलदार पिता स्वर्गीय धुरन महलदार व रोहित कुमार रजक पिता डोमन रजक दोनों साकिन महमदिया थाना हसनगंज जिला कटिहार निवासी के रूप में पहचान हुई है, साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्य संल्पित चोर की पहचान की जा रही है. मौके पर उधर दुकानदार सूरज कुमार राय हसनगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार प्रशासन से लगाई है।
रिपोर्ट----- नवाज शरीफ

Post a comment