

वैष्णवी हॉस्पिटल के संचालक पिंकू यादव की मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Aug-2023
- Views
समस्तीपुर के वैष्णवी हॉस्पिटल के संचालक पिंकू यादव का इलाज के दौरान मौत हो गयी। यह सूचना मिलते ही मोहनपुर में शोक की लहर दौड़ गयी। बता दें कि वह 22 अगस्त को मोहनपुर में ही तेज रफ्तार टोटो के कारण सड़क हादसे में जंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और पटना में भर्ती थे। जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी। इनके निधन पर उपमहापौर रामबालक पासवान, समाजसेवी ललन यादव, भाजपा नेता शशिकांत आनंद, रामसुमिरन सिंह समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया है।

Post a comment