पीएम मोदी ने राजद के शासन काल को लेकर बड़ा तंज कसा, बोले - शासनकाल में करीब 40 हजार अपहरण हुए..
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Oct-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में मोतीपुर चीनी मिल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी, जहा एनडीए के सभी दल के प्रत्याशी मौजूद रहे है. मुजफ्फरपुर सांसद सह मंत्री, वैशाली सांसद, जेडीयू एमएलसी सहित कई मंत्री और नेता मौजूद रहे.
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजद पर जमकर निशाना साधा, राजद के कार्यकाल में घटी घटनाओं और कांग्रेस पर खुले मंच से तीखा हमला बोला.
राजद और कांग्रेस वाले बहन-बेटियों को उठाने की धमकियां दे रहे हैं'....
पीएम मोदी ने कहा कि राजद के शासनकाल में करीब 40 हजार अपहरण हुए. राजद को न तब फर्क पड़ता था और न आज आपके सुख दुख से लेना देना है। राजद-कांग्रेस के ताजा प्रचार से ही उनकी नीयत का पता चलता है। चुनाव प्रचार में इनकी बेशर्मी और इनकी हिम्मत देखिए कि यह लोग जनसभा में कैसे बज रहे हैं? इनके गानों में कट्टा, दोनाली, छुरा का जिक्र रहता है। मैं तो ऐसा सोच भी नहीं सकता। इनकी सोच का यह सब प्रतिबिंब है। राजद और कांग्रेस वाले बहन-बेटियों को उठाने की धमकियां दे रहे हैं। यह खेल चल रहा है। यह लोग बिहार की जनता को डरा धमका रहे हैं। इसलिए बिहार की धरती से इन्हें उखाड़ फेंक देना चाहिए।
राजद और कांग्रेस के लोगों ने बाबा साहेब का अपमान किया
पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के लोगों ने बाबा साहेब का अपमान किया। उनकी तस्वीर का अपमान किया। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बाबा साहेब ने जब पीएचडी की पढ़ाई की तब उनका विषय रुपया था। वह अर्थव्यवस्था के बहुत बड़े जानकार थे। इसलिए हमलोगों ने डिजिटल लेनदेन का नाम भीम रखा है। आज हर वर्ग के लोग भीम एप का उपयोग करते हैं। यह हमारी सरकार ही है, जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को पहचान दिया। सबको अवसर मिले, सबको सम्मान मिले और यही सच्चा सामाजिक न्याय है। बिहार की बहनों और बेटियों में अद्भुत हुनर है। यहां की लहठी-चुड़ियां मुजफ्फरपुर की पहचान है। हमलोग आपकी कला को पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम करने जा रहे है।
राहुल और तेजस्वी यादव पर पीएम मोदी का हमला
पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में दो युवराजों ने झूठे वादों की दुकानें खोल रखी हैं। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है। वहीं दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है। यह दोनों ही हजारों करोड़ों के घोटाले पर जमानत है। इन दोनों ने बुधवार को मोदी को भर-भर के गालियां दीं। अब जो लोग नामदार हैं, वह इस कामदार को गालियां तो देंगे ही। मुझे गाली दिए बिना, इनका खाना हजम नहीं होता है। दलित और पिछड़ों को गाली देना तो यह नामदार अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं। इसलिए 24 घंटें यह लोग मुझे गंदी-गंदी गालियां देते रहते हैं। इसलिए क्योंकि इन्हें बर्दाश्त नहीं होता कि एक पिछड़ा का बेटा और चाय बेचने वाला आज यहां पहुंच गया। गालियां देने वाले कान खोलकर सुन लो, यह गरीब का बेटा जनता के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा है.
इस चुनाव में राजद और कांग्रेस की सबसे बड़ी हार होने जा रही है....
पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस का झगड़ा आज की असली खबर है। अब इनका रिश्ता तेल और पानी की तरह हो चुका है। बिहार में हर तरफ से खबरें आ रही हैं कि कैसे राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक-दूसरे से दुश्मनी निकाल रहे हैं। जमानत पर चल रहे दोनों युवराजों ने बुधवार को यह दिखाने की कोशिश की कि इनके बीच मनमुटाव नहीं है। इन्हें जो चीज एक साथ ले आई है, वो है सत्ता का लालच। इन्हें किसी भी तरह बिहार की सरकार पर कब्जा करना है। ताकि यह लोग फिर से बिहार को लूट सके हैं। फिर से जंगलराज वापस ला सकते हैं। आप बताइए क्या आप जमानत पर निकले इन दो युवराजों को बिहार लूटने देंगे क्या? साथियों आज हर सर्वे में एक बात खुलकर सामने आ रही है कि इस चुनाव में राजद और कांग्रेस की सबसे बड़ी हार होने जा रही है। सारे सर्वे बता रहे हैं कि एनडीए की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है। इसी चुनाव में अब तक की सबसे कम सीटें मिलने जा रही है। एक नया इतिहास बिहार की जनता बनाने जा रही है। अपने घोषणा पत्र में यह लोग केवल झूठ बोल रहे हैं। यह लोग इतना फेंक रहे हैं कि इनके समर्थकों को इनकी बात पर यकीन नहीं हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इनका मजाक बना रहे हैं।
मुजफ्फरपुर के बाद छपरा में पीएम की जनसभा..
मुजफ्फरपुर में छह नवंबर को एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करने के बाद पीएम मोदी छपरा पहुंचे। वहां भी उनकी जनसभा किया.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट


Post a comment