

पीएम मोदी के जन कल्याणकारी योजना से गरीबों को आत्मनिर्भर बनने का मिला अवसर : पूर्व मंत्री
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Jun-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के गरीबों के हित में जन कल्याणकारी योजना चलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का बड़ा अवसर दिया है। मोदी जी के द्वारा चलाई गई योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ गरीब यदी उठा लें , तो उन्हें आत्मनिर्भर बनने से कोई रोक नहीं सकता है। कार्यकर्ता साथी गरीबों के हित मे केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक-एक योजना का लाभ मिले इसके लिए हर स्तर पर पहल करें, तभी प्रधानमंत्री जी का इस देश से गरीबी दूर करने का सपना साकार हो पाएगा। उक्त बातें रविवार को कांटी क्षेत्र के मिठन सराय माधोपुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने कहा।
इस अवसर पर किसान -- मजदूर युवा जन संवाद कार्यक्रम मे लोगों ने पूर्व मंत्री के समक्ष सामाजिक व व्यक्तिगत कई समस्या रखा। लोगों ने गांव में व्याप्त बिजली समस्या, विद्युत बिपत्र में व्यापक गरबरी, भूगर्भ जल स्तर में आई गिरावट से चपा कल सूखने के कारण व्याप्त पेयजल संकट , बाढ़ के समय मुख्य सड़क से गांव आने जाने में रेलवे अंडरपास के साथ ही रेलवे लाइन पर फ्लाइ ओभर बनाने सहित कई गंभीर विषय जनसंवाद कार्यक्रम में उठाया।
मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कई छोटे-मोटे समस्याओं का निदान कराया , वही अन्य बड़े मामले को सक्षम अधिकारी तक पहुंच कर उसका निदान कराने का लोगों को विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के कमजोर वर्ग के लोग शामिल होकर पूर्व मंत्री के प्रति विश्वास जताते हुए उन्हें कांटी के प्रगति की लड़ाई में हर संभव सहयोग देने का वादा किया। जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया इंद्र मोहन झा ने किया.
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता समोद राम ,मंकू पाठक , डॉक्टर गणेश गुप्ता, मोती उर्फ मुकेश कुमार सिंह, सत्यनारायण कुशवाहा , शिवनाथ ठाकुर , मुनीलाल राम, अधिवक्ता अरुण पांडे, सुनील कुशवाहा, सुधांशु कुमार, राजकुमार शाह ,अरविंद सिंह, प्रभाकर चौधरी, चंचल गोस्वामी, कन्हाई पटेल ,मनोज ठाकुर आदि लोगों ने जन संवाद कार्यक्रम में अपनी माहिती भूमिका निभाया.
मुजफ्फरपुर ब्यूरो/रूपेश कुमार

Post a comment