.jpg)

नशे का 700 इंजेक्शन के साथ 4 युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jan-2024
- Views
पटना:- इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां दीघा इलाके में नशे की सुई की भारी खेप पकडी गई है।लगभग 700 इंजेक्शन जप्त किए वही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल गांधी मैदान के गेट नंबर 1 से नशे की भारी मात्रा में सुई की सप्लाई की गई थी जिसे ऑटो से लेकर चार लोग जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने ड्रग डिपार्टमेंट की मदद से छापेमारी कर नशे के खेत को ड्रग डिपार्टमेंट की मदद से जप्त किया है ।ड्रग डिपार्टमेंट की माने तो एनआरएक्स की नारकोटिक्स से जुड़ी हुई यह दवाई है जिसकी स्मगलिंग की जा रही थी। पटना के डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने इस बात का खुलासा किया है कि नशे की सुई युवा लड़के हाथ में लेते थे और स्कूलों में भी इसकी सप्लाई हो रही थी।इस युवक की गिरफ्तारी के वाद नशे के सौदागरों में खलबली मची है वहीं पुलिस जांच कर रही है, आखिर कहा से ला रहे थे और कहा कहा सप्लाई करते थे।।

Post a comment